केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु का दौरा किया. तामिळनाडू के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने बताया की  AIADMK और बीजेपी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव मे साथ मे लढेगी. अमित शाह जी ने पार्टी कार्यकर्ता से भी बातचीत की.

इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, ”आप लोगों ने अपने दस साल के कार्यकाल में राज्य को क्या दिया ? मैं विनम्रता के साथ यह कह सकता हूं कि हम राज्य को जो कुछ भी दे रहे हैं यह राज्य का अधिकार था जिससे सूबे के लोग लंबे समय से वंचित थे.”

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और तमिलनाडु सरकार की प्रशंसा भी अमित शहा जी ने की.

दक्षिण भारत में बीजेपी की ताकत क्या तमिलनाडु चुनाव में बढ़ेगी ये देखने लायक विषय है.

By Prachi S

Prachi is a passionate writer and thinker who writes about current affairs and politics holds post graduate degree in Business Administration.